राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं?

(A) मध्य अरावली

(B) दक्षिणी अरावली

(C) हाड़ौती पठार

(D) उत्तरी अरावली

Answer: C

मुकुंदरा पहाड़ियाँ राजस्थान के कोटा व झालावाड़ के बीच में स्थित हैं। यह हाड़ोती पठार का हिस्सा हैं। मुकुंदरा पहाड़ी राष्ट्रीय उद्यान और दर्रा वन्यजीव अभयारण्य इस क्षेत्र में स्थित हैं।

NOTE: मुकुंदरा पहाड़ियाँ का ढ़ाल दक्षिण से उत्तर की ओर है, अतः चम्बल नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहती है।