(A) पाबूजी
(B) मल्लीनाथ जी
(C) रामदेव जी
(D) हड़बूजी
Answer: B
राजस्थान के लोक देवता मल्लीनाथ जी ने अपनी पत्नी रूपादे की प्रेरणा से योग-साधना की दीक्षा ली।
मल्लीनाथ जी अपनी पत्नी रूपादे की प्रेरणा से 1389 ई. में उगमसी भाटी के शिष्य बन गये और योग-साधना की दीक्षा प्राप्त की।
मल्लीनाथ जी का जन्म 1358 ई. को बाड़मेर (राजस्थान) जिले के सिवाणा के गोपड़ी गांव में हुआ था इनके पिता रावल सलखा तथा माता जाणिदे थी।
तिलवाड़ा (बाड़मेर) गाँव में लूनी नदी के तट पर मल्लीनाथ जी मंदिर है। जहाँ प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक विशाल पशु-मेला लगता है।