(A) बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(B) जालौर, जैसलमेर, बीकानेर एवं गंगानगर
(C) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं जालौर
(D) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर
Answer: A
राजस्थान के जिले (दक्षिण से उत्तर की ओर) अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर (228 किमी), जैसलमेर (464 किमी)), बीकानेर (168 किमी), श्रीगंगानगर (210 किमी और है।
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा का नाम रेडक्लिफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा है क्योंकि यह सीमा ब्रिटिश अधिकारी माइकल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित की गई थी। राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लंबाई 1070 किमी है जो हिन्दुमल कोट (गंगानगर) से शाहगढ़, (बाड़मेर) तक फैली हुई है।
सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसलमेर जिला (464 किमी) और सबसे कम अंतरराष्ट्रीय सीमा बीकानेर जिला (168 किमी) है।