राजस्थान में किस किस्म का कोयला सर्वाधिक पाया जाता है?

(A) पीट

(B) लिग्नाइट

(C) बिटुमिनस

(D) एंथ्रेसाइट

Answer: B

राजस्थान में लिग्नाइट किस्म का कोयला सर्वाधिक पाया जाता है। लिग्नाइट (भूरा कोयला) राजस्थान में सर्वाधिक कपूरड़ी (बाड़मेर) में जबकि सर्वश्रेष्ठ कोयला पलाना (बीकानेर) में मिलता है।

राजस्थान में लिग्नाइट किस्म का कोयला सर्वाधिक पाया जाता है। इसे भूरा कोयला भी कहा जाता है। इसमें कार्बन की मात्रा 45 से 55 प्रतिशत तक होती है और यह धुआं अधिक देता है, अतः इसका औद्योगिक उपयोग नहीं होता।

कार्बन की मात्रा के आधार पर विश्व स्तर पर कोयले को चार प्रकारों में विभाजित किया जाता है।

  • एन्थेसाइट : कार्बन की मात्रा 80 से 90 प्रतिशत
  • बिटुमिनस : कार्बन की मात्रा 75 से 80 प्रतिशत
  • लिग्नाइट : कार्बन की मात्रा 50 प्रतिशत तक
  • पीट : कार्बन की मात्रा 50 प्रतिशत से कम
NOTE: ऐंथ्रासाइट कोयले की सबसे अच्छी किस्म है। इसमें कार्बन की मात्रा 80 से 90 प्रतिशत तक होती है। और यह धुआं भी नहीं देता है।