राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कौन है?

(A) सेठ दामोदर दास

(B) मुनीजित विजय

(C) पं. झाबरमल शर्मा

(D) भोगी लाल पंड्या

Answer: C

पंडित झाबरमल्ल शर्मा को राजस्थान में पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जाता है। पं. झाबरमल शर्मा का जन्म जसरापुर गाँव, खेतड़ी (झुंझुनू) में सन 1888 ई. में हुआ था।

पंडित झाबरमल शर्मा उच्चकोटी के पत्रकार, इतिहासकार, साहित्यकार होने के साथ-साथ संस्कृत के प्रसिध्द विद्वान भी थे।

पं. झाबरमल्ल शर्मा को भारत सरकार द्वारा सन् 1982 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया।

पं. झाबरमल शर्मा की मुख्य रचनाएँ       

  • राजस्थान
  • नेहरू-परिवार