(A) कोटा
(B) बालोतरा
(C) अंता
(D) रामगढ़
Answer: C
राजस्थान में पहला गैस थर्मल पावर प्लांट अंता (बारां) स्थित है। बारां जिले में स्थित यह परियोजना ‘राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) द्वारा संचालित केंद्र की परियोजना है।
इसे गैस की आपूर्ति हजीरा-बीजापुर जगदीशपुर पाईप लाईन द्वारा की जाती है। यह परियोजना राजस्थान में स्थापित केन्द्र की प्रथम परियोजना है।
NOTE: सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन राजस्थान का पहला सुपर थर्मल प्लांट है। यह श्री गंगानगर जिले में स्थित है।
राजस्थान में गैस पर आधारित परियोजनाए
अंता गैस विद्युत परियोजना-बारां
झामर कोटड़ा परियोजना-उदयपुर
रामगढ गैस विद्युत परियोजना-रामगढ (जैसलमेर)
धौलपुर गैस कम्बाइण्ड, साइकिल पॉवर प्लांट परियोजना धौलपुर