(A) दो-तिहाई
(B) एक-तिहाई
(C) एक-चौथाई
(D) आधा
Answer: A
राजस्थान राज्य का दो-तिहाई भाग मरुस्थलीय क्षेत्र है। राजस्थान में अरावली पर्वत श्रेणियों के पश्चिम में विस्तृत मरूस्थल भौगोलिक प्रदेश है जिसे मरूस्थल, अथवा ‘थार का मरूस्थल’ के नाम से जाना जाता है।
इसके अन्तर्गत राज्य के 12 जिले – बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, पाली, नागौर चूरू, झुन्झुनूं, सीकर आते हैं।
राजस्थान में थार मरुस्थल का लगभग 62 प्रतिशत भाग आता है एवम् राज्य का लगभग 61.11 प्रतिशत हिस्सा बालुका
रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द्धशुष्क मैदान को विभाजित करने बाली रेखा 25 सेमी. वर्षा रेखा है।मैदान या मरुस्थल है।
मरुस्थलीय क्षेत्र में निम्न बालुका स्तूपों का बाहुल्य है
· पवनानुवर्ती बालुका स्तूप
· अनुप्रस्थ बालुका स्तूप
· ताराबालका स्तुप
· बरखान या अर्द्ध चन्द्राकार बालुका स्तूप