राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था?

(A) 2007

 (B) 1995

 (C) 2000

 (D) 2012

Answer: C

 19 जुलाई 2000 के बाद, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उत्पादन, हस्तांतरण और वितरण कार्यों को अलग करने के लिए आरएसईबी को 5 अलग-अलग कंपनियों में पुनर्गठित किया गया है।

19 जुलाई 2000 को राजस्थान राज्य विधुत मण्डल(RSEB) को भंग करके निम्न पांच कम्पनीयों में बांट दिया गया है।
1.  राजस्थान विधुत उत्पादन निगम लिमिटेड, जयपुर
2.  राजस्थान विधुत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर
3.  जयपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर
4.  अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर
5.  जोधपुर विधुत वितरण निमग लिमिटेड, जोधपुर