राजीविका की स्थापना कब की गई थी?

राजीविका की स्थापना कब की गई थी?: राजीविका की स्थापना वर्ष 2010 में राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था के रूप में की गई थी। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय इस सोसायटी के अध्यक्ष हैं एवं माननीय मंत्री महोदय (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज) इस सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं।

राजीविका का पूरा नाम: राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ( Rajasthan Grameen Aajeevika Vikas Parishad)

राजीविका का मुख्य उद्देश्य

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) का मुख्य उद्देश्य गांव की गरीब महिलाओं को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है। इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है जिस से महिलाएं लघु कार्य कर सके जैसे– सिलाई का कार्य, पापड़ बनाना इत्यादि।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा निर्धन ग्रामीण परिवारों को आर्थिक व सामाजिक प्रवर्तनों एवं क्रियाकलापों से जोडने के लिये त्रि-स्तरीय सामुदायिक संगठन संरचना का निर्माण करने का प्रावधान है। इस संरचना के तीन स्तर निम्नानुसार हैः

(i) स्वयं सहायता समूह (Self Help Groups)

(ii) ग्राम संगठन (Village Organisation)

(iii) क्लस्टर लेवल फेडरेशन (Cluster Level Federation)

ये भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ पेश हुआ Realme C53