(A) तबीजी, अजमेर
(B) तिजारा, अलवर
(C) केशवरायपाटन, बूँदी
(D) झालरापाटन, झालावाड़
Answer: A
राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी, अजमेर में स्थित है।
भारत सरकार के कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के कार्य समूह की सिफारिश के अनुसार भारतीय योजना आयोग ने नौवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अजमेर में राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र (NRCSS) की स्थापना को मंजूरी दी। राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र 22 अप्रैल 2000 को अस्तित्व में आया।
तबीजी, अजमेर में स्थित राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र वर्ष 2000 में अपनी स्थापना के बाद से बीज मसालों में सुधार और उनके हितधारकों की भलाई पर काम कर रहा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का एक प्रमुख केंद्र है।
इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य बीज मसालों की फसलों में सुधार के लिए, बुनियादी अनुप्रयुक्त तथा रणनीतिक अनुसंधान कार्य करना है। वर्तमान में यह केन्द्र में मुख्य रूप से जैविक और अजैविक तनाव का प्रतिरोध करने वाली व उच्च आवश्यक तेल तथा अधिक उपज देने वाली किस्मों के विकास एवं अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।