लखनऊ और मुंबई की बेस्ट ड्रीम 11 टीम: प्लेऑफ के लिए होगी लखनऊ और मुंबई के बीच जंग

लखनऊ और मुंबई की बेस्ट ड्रीम 11 टीम: प्लेऑफ के लिए होगी लखनऊ और मुंबई के बीच जंग: आईपीएल के 63वें मुकाबले में (16 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

IPL 2023: आईपीएल के 63वें मुकाबले में (16 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा । एक ओर लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक और जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

 ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. वहीं इस मैच से पहले यहां देखिए ड्रीम11 की बेस्ट टीम जो आपको करोड़पति बना सकती है।

लाइव मैच कब और कहां देखें?

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 63वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा।
  •  इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

लखनऊ और मुंबई की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

  • विकेटकीपर: इशान किशन, निकोलस पूरन (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक
  • बल्लेबाज: नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, प्रेरक मांकड़
  • गेंदबाज: पीयूष चावला, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा

लखनऊ और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय

लखनऊ सुपर जायंट्स:  क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा, यश ठाकुर

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट

अटल बिहार वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो ये पिच काफी धीमी है। इस पिच पर गेंद काफी ग्रिप होती है और बल्लेबाजों को परेशान करती है। बल्लेबाजों को इस पिच पर धैर्य और सावधानी से बल्लेबाजी करना होता है। वहीं, इस पिच पर सबसे अहम भूमिका स्पिनर निभाते हैं। स्पिन गेंदबाज ही यहां जीत हार तय करते हैं। इस पिच पर औसतन 160 का स्कोर होता है. ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतनेवाली टिम निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।