[A] 4
[B] 6
[C] 7
[D] 5
Answer: C
वर्तमान में लूनी नदी राजस्थान के 7 जिलों (अजमेर, नागौर, ब्यावर, जोधपुर , बाड़मेर, बालोतरा, और सांचौर) में प्रवाहित होती है। लूनी नदी का उद्गम अरावली श्रेणी में अजमेर के नाग पहाड़ से होता है।
लूनी नदी का पानी बालोतरा तक मीठा है उसके पश्चात् खारा हो जाता है।
NOTE: पहले लूनी नदी अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों में प्रवाहित होती थी।