वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023: हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास समाधान नेटवर्क द्वारा ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2023’ प्रकाशित की गई है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में फिनलैंड को सबसे खुशहाल देश बताया गया है। उन्हें लगातार छठी बार पहला स्थान मिला है।

भारत की रैंकिग में पिछले बार के मुकाबले इस बार सुधार देखने को मिला है। भारत इस बार 126वीं रैंक पर है। पिछली बार भारत 136वें स्थान पर था। वहीं, दुनिया के 100 सबसे खुशहाल देशों में भारत का स्थान नहीं आता है।

इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देश सबसे खुशहाल देश हैं। यूरोपीय देश दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से हैं, और शीर्ष 20 सबसे खुशहाल देशों की सूची में एक भी एशियाई देश नहीं है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2023 भारत के लिए बेहद निराशाजनक है, क्योंकि भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान (108), म्यांमार (72), नेपाल (78), बांग्लादेश (102) और चीन (64) को लिस्ट में भारत से ऊपर रखा गया था। हालांकि इस मामले में अफगानिस्तान को रिकॉर्ड में सबसे खराब माना गया है, उसे 137वां यानी आखिरी पायदान मिला है।

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट

  • ‘वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट’ यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क जारी करता है।
  • वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट आमतौर पर प्रति व्यक्ति वास्तविक जीडीपी, सामाजिक समर्थन, स्वस्थ जीवन प्रत्याशा, निर्णय लेने की स्वतंत्रता और भ्रष्टाचार की धारणा जैसे कई कारकों के आधार जारी की जाती है।
  • पहली रिपोर्ट 2012 में प्रकाशित की गई थी और फिर से उसके बाद हर वर्ष मार्च महीने में जारी की जाती है।
  • प्रतिवर्ष प्रत्येक चर 0-10 के पैमाने पर आबादी-भारित औसत स्कोर को मापता है जिसे समय की अवधि में और अन्य देशों की तुलना में ट्रैक किया जाता है।