(A) भीलवाड़ा
(B) अलवर
(C) बूंदी
(D) जयपुर
Answer: B
संत चरण दास राजस्थान के अलवर जिले से सम्बंधित है। चरणदास जी का जन्म अलवर जिले में डेहरा नामक गाँव में 1703 में मुरलीधर वैश्य के यहाँ हुआ। इनका प्रारम्भिक नाम रणजीत था।
सहजोबाईं तथा दयाबाई इनकी दो प्रमुख शिष्या थी।
चरणदास जी का पंथ चरणदासी पंथ कहलाया।
इनके प्रमुख ग्रन्थ –‘ ब्रह्म ज्ञान सागर ‘, ‘ ब्रह्मचरित्र ‘ भक्ति सागर’ तथा ‘ ज्ञान सर्वोदय ‘ है।
NOTE: राज्य का एकमात्र संत जिसका जन्म राजस्थान में हुआ परंतु इनके द्वारा चलाए गए चरणदासी संप्रदाय की मुख्य पीठ दिल्ली में है।