हाल ही भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?

(A) वुप्पला प्रणीत

(B) आदित्य मित्तल

(C) आर. माधवन

(D) अभिनव आनंद

Answer: A

तेलंगाना के 15 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी वुप्पला प्रणीत भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। वुप्पला प्रणीत ने बाकू ओपन 2023 के अंतिम दौर के दौरान अमेरिका के जीएम हंस नीमन को हराकर ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया।

  • सायंतन दास फ्रांस के कान में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव डेस ज्यूक्स में अपनी जीत के बाद भारत के 81वें ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया।
  • चेन्नई के शतरंज खिलाड़ी विग्नेश एनआर ने भारत के 80वें ग्रैंडमास्टर का खिताब, उन्होंने जर्मनी के बैड ज़्विसचेनहैन में आयोजित 24वां नॉर्डवेस्ट कप 2023 जीतकर यह गौरव हासिल किया।
  • 16 साल के शतरंज खिलाड़ी प्रणेश एम ने स्टॉकहोम, स्वीडन में रिल्टन कप में जीत के बाद भारत के 79वें ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया।
NOTE: पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद थे, जिन्होंने 1988 में यह खिताब हासिल किया था।