(A) आर हरी कुमार
(B) राजेश धनखड़
(C) विवेक राम चौधरी
(D) तरुण सोबती
Answer: B
हाल ही में पूर्वी नौसेना कमान के प्रमुख पद पर राजेश धनखड़ को नियुक्त किया गया है। रियर एडमिरल राजेश धनखड़ ने रियर एडमिरल गुरचरण सिंह से पूर्वी बेड़े का प्रभार लिया।
पूर्वी बेड़ा, जिसे अक्सर पूर्वी नौसेना कमान की स्वॉर्ड आर्म माना जाता है, क्षेत्र में समुद्री हितों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
रियर एडमिरल राजेश धनखड़ को 2015 में नाव सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया था। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें यमन के अदन और अल-होदेदा से भारतीय नागरिकों के गैर-लड़ाकू निकासी अभियान (एनईओ) में उनकी भूमिका के लिए दिया गया था।
NOTE: नौसेना के उप प्रमुख- तरुण सोबती