1 दिसम्बर 2022: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

1 दिसम्बर 2022: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए 1 दिसम्बर 2022 (Today Current Affairs) के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों की श्रृंखला ले कर आये हैं जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।

1 दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स MCQ

Q1. चर्चा में रहा कामचटका प्रायदीप किस देश में  स्थित है?

(a) कनाडा

(b) अर्जेंटीना

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) रूस

Answer: D

कामचटका प्रायद्वीप में हाल ही में दो ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। वे रूस के उत्तरपूर्वी भाग के छह ज्वालामुखियों में से हैं जो वर्तमान में बढ़ी हुई गतिविधि के संकेत दे रहे हैं।

  • कामचटका प्रायद्वीप “रिंग ऑफ फायर” का हिस्सा है।
  • यह प्रायद्वीप मॉस्को से करीब 6,600 किमी पूर्व में प्रशांत महासागर में फैला हुआ है।
  • यह भूतापीय गतिविधि के दुनिया के सबसे केंद्रित क्षेत्रों में से एक है।
  • यह प्रायद्वीप 29 सक्रिय ज्वालामुखियों की मेजबानी करता है, जिनमें से अधिकांश विरल आबादी वाले जंगल और टुंड्रा से घिरे हैं।

Q2. हॉर्नबिल उत्सव किस राज्य से सम्बंधित है?

(a) उत्तराखंड

(b) नागालैंड

(c) सिक्किम

असम

Answer: B

हॉर्नबिल महोत्‍सव, नागालैंड का सबसे बड़ा वार्षिक महोत्‍सव है यह सालाना उत्सव प्रतिवर्ष दिसंबर के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। इस महोत्‍सव को सयुंक्‍त रूप से पर्यटन विभाग और कला व संस्‍कृति विभाग के द्वारा नागा विरासत गांव, किसामा में आयोजित किया जाता है, जो कोहिमा से 12 किमी. की दूरी पर स्थित है।

NOTE: 1 दिसंबर को नगालैंड का स्थापना दिवस मनाया जाता है। नगालैंड 1 दिसंबर, 1963 को भारतीय संघ के 16वें राज्य के रुप में अस्तित्व में आया था। नगालैंड पूर्व में म्याँमार, उत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम में असम तथा दक्षिण में मणिपुर से घिरा हुआ है।

Q3.  प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, वर्ष 2022 के लिए विश्व एड्स दिवस की थीम क्या है?

(a) समानता

(b) वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी

(c) काम्मुनिटी मेक द डिफरेन्स

(d) एंडिंग द एचआईवी / एड्स महामारी: लचीलापन और प्रभाव

Answer: A

विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम ‘ Equalize’ है। इसका अर्थ है ‘समानता’, यानी समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

अन्य बिंदु

  •  AIDS – एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम
  • विश्व कैंसर दिवस – 4 फरवरी
  • विश्व टिबी दिवस – 24 मार्च

Q4.  वायु- एक महत्वपूर्ण जीवन शक्ति सुमंगलम पंचमहाभूत समेल्लन श्रृंखला का आयोजन किस राज्य में किया गया?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) ओडिशा

(d) तेलंगाना

Answer: C

हाल ही में ओडिशा में बाजू एक महत्वपूर्ण जीवन शक्ति सुमंगलम पंचमहाभूत सम्मेलन श्रृखंला का आयोजन किया गया है। 

अन्य बिंदु

  • ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में उड़ीसा में की गई है
  • हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन ओडिशा में किया जाएगा

Q5.  हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित सातवें वैश्विक तकनिकी सम्मलेन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

(a) डॉ. एस जयशंकर

(b) नरेन्द्र मोदी

(c) अमितशाह

(d) पीयूष गोयल

Answer: A

Q6. हाल ही में लेखक इमायम को कुव्वेम्पु राष्ट्रीय पुरुस्कार 2022 प्रदान किया गया, इसका सम्बन्ध किस राज्य से है?

(a) तमिलनाडु

(b) तेलंगाना

(c) कर्नाटक

(d) केरल

Answer: A 

Q7. इम्फी 53 में किस फिल्म को आईसीएफटी- यूनेस्को गाँधी पदक – 2022 प्रदान किया गया?

(a) मां

(b) ए टेल ऑफ़ टू सिस्टर्स

(c) नर्गेसी

(d) फार्च्यून

Answer: C 

Q8.  हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा “नई चेतना- पहल बदलाव की” लिंग आधारित भेदभाव राष्ट्रीय  अभियान प्रारंभ किया गया है?

(a) ग्रामीण मंत्रालय

(b) महिला व बाल विकास मंत्रालय

(c) सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय

(d) मानव संसाधन मंत्रालय

Answer: A 

हाल ही में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने “नई चेतना-पहल बदलाव की” लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय-नेतृत्व वाला राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है।

यह चार सप्ताह का अभियान है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को हिंसा को पहचानने और रोकने एवं उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिये तैयार करना है। गतिविधियाँ ‘लैंगिक समानता और लिंग आधारित हिंसा’ के विषय पर केंद्रित होंगी।

केरल ने भी इसी प्रकार की पहल कुदुम्बश्री मिशन के तहत अभियान शुरू किया।

  • यह केरल सरकार के राज्य गरीबी उन्मूलन मिशन (State Poverty Eradication Mission- SPEM) द्वारा कार्यान्वित गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम है।
  • मलयालम भाषा में कुदुम्बश्री नाम का अर्थ है ‘परिवार की समृद्धि’। यह नाम ‘कुदुम्बश्री मिशन’ या SPEM के साथ-साथ कुदुम्बश्री सामुदायिक नेटवर्क का प्रतिनिधित्त्व करता है।

Q9. हाल ही में जितेद्र सिंह को राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वे किस राज्य से सम्बंधित है?

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

Answer: B

Q10. हाल ही में शोधकर्ताओ द्वारा किस देश में काले प्रवाल की प्रजातियों की खोज की है?

(a) कनाडा

(b) अर्जेंटीना

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) डेनमार्क

Answer: C