10 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

10 February 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 10 February 2024

10 February 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 10 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 10 February 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 10 February 2024


Q1. निम्न में से किस संस्थान द्वारा भारत के पहले ‘हाइपर वेलोसिटी टनल’ का सफल परीक्षण किया गया?

(a) आईआईटी, मद्रास

(b) आईआईटी, कानपुर

(c) आईआईटी, मुंबई

(d) आईआईटी, रुड़की

Answer: B

☛ आईआईटी कानपुर ने देश की पहली हाइपर वेलोसिटी एक्सपेंशन टनल टेस्ट सुविधा का विकास कर सफल परीक्षण किया है।

  • आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित इस तकनीकी सुविधा से हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को सटीक निशाना लगाने के लिए तैयार किया जा सकेगा।
  • आईआईटी निदेशक:  एस गणेश

Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस जनपद में मेगा क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया गया है?

(a) कानपुर

(b) लखनऊ

(c) वाराणसी

(d) प्रयागराज

Answer: C

☛ वाराणसी स्थित भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् – भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में 3 से 5 फरवरी, 2024 तक शहंशाहपुर परिसर में तीन दिवसीय विशाल क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन किया गया।

  • यह मेला एसोसिएशन फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनोवेशन इन वेजिटेबल्स, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद्, राज्य सरकार, सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों के सहयोग से आयोजित किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री: श्री सूर्य प्रताप शाही

Q3. उत्तर प्रदेश के किस एथलेटिक्स के खिलाड़ी को वर्ष 2023 के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) ललित कुमार

(b) छवि चौधरी

(c) पवन कुमार

(d) पारूल चौधरी

Answer: D

Q4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह-2024 का उद्घाटन किस राज्य में किया है?

(a) गोवा

(b) मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) केरल

Answer: A

☛ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अगले पांच से छह वर्ष में ऊर्जा क्षेत्र में 67 अरब डॉलर का निवेश होगा।

Q5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सी सवाईवल सेंटर का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

(a) हरियाणा

(b) मणिपुर

(c) गोवा

(d) कर्नाटक

Answer: C

  • प्रधान मंत्री मोदी ने गोवा में ओएनजीसी द्वारा विकसित एकीकृत समुद्री जीवन रक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
  • इस अत्याधुनिक सुविधा से प्रतिवर्ष हजारों कर्मियों को प्रशिक्षित करने, उनके समुद्री अस्तित्व कौशल को बढ़ाने और वास्तविक जीवन की आपदाओं का सामना करने के लिए उनकी तैयारी सुनिश्चित करने की उम्मीद है।