12 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ

12 January 2024 | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स | UP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

UP Current Affairs MCQ 12 January 2024

12 January 2024 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 12 जनवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। यदि आप उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि यूपीपीएससी, यूपीएससी, यूपीटीईटी, यूपी पुलिस आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

Uttar Pradesh Current Affairs MCQ 12 January 2024 : करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

UP Current Affairs MCQ 12 January 2024


Q1. उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर फार्मा पार्क की स्थापना की जा रही है?

(a) सोनभद्र

(b) ललितपुर

(c) अलीगढ़

(d) बागपत

Answer: B

उत्तर प्रदेश सरकार ललितपुर, बुंदेलखंड में पाँच गाँवों में 1,472 एकड़ में एक फार्मा पार्क स्थापित कर रही है।

Q2. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने निम्न में से किस जनपद में 25000 घरों पर सोलर पैनल स्थापित करने का निर्णय लिया है?

(a) आगरा

(b) लखनऊ

(c) वाराणसी

(d) गोरखपुर

Answer: C

Q3. रियलिटी कंसलटिंग फर्म सीबीआरई साउथ एशिया और क्रेडाई की रिपोर्ट के अनुसार भारत के सूक्ष्म लघु और मध्य उद्यम क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का योगदान कितना प्रतिशत है?

(a) 9 प्रतिशत

(b) 7.9 प्रतिशत

(c) 10 प्रतिशत

(d) 12 प्रतिशत

Answer: A

Q4. गुजरात राज्य के किस प्रसिद्ध लोकनृत्य/शास्त्रीय नृत्य को यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया है?

(a) घूमर

(b) कत्थक

(c) डांडिया

(d) गरबा

Answer: D

  • गरबा नृत्य शैली यूनेस्को की सूची में जगह बनाने वाली भारत की 15वीं सांस्कृतिक धरोहर है।
  • गरबा गुजराती लोकनृत्य का एक रूप है जो नौ दिवसीय हिंदू त्योहार नवरात्रि के दौरान किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न है।

Q5. भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निम्न में से किस स्थान पर राष्ट्रीय कला उत्सव का शुभारंभ किया है?

(a) मुंबई

(b) चंडीगढ़

(c) नई दिल्ली

 (d) बेंगलुरु

Answer: C

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कला उत्सव का शुभारंभ किया। राष्ट्री य बाल भवन में श्री प्रधान ने कहा कि कला उत्सव सीखने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्कूली छात्रों की प्रतिभा और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए मंत्रालय की एक पहल है।