14 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स
14 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 14 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।
MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।
MP Current Affairs 14 February 2024
Q1. हाल ही में 1 अप्रैल से 31 जुलाई 2024 के लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सरकार के अंतरिम बजट में कितनी राशि का लेखानुदान पेश किया है
(a) 2,52,268.03 करोड़ रूपए
(b) 1,45,229.55 करोड़ रूपए
(c) 3,48,988.56 करोड़ रूपए
(d) 30,265.15 करोड़ रूपए
Answer: B
☛ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सरकार के अंतरिम बजट में 1,45,229.55 करोड़ रूपए का लेखानुदान पेश किया है।
** वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान में कुल राजस्व प्राप्तियां राशि रुपये 2,52,268.03 करोड़ है। इसमें राज्य कर से राजस्व प्राप्तियां रुपये 96,553.30 करोड़ है।
Q2. हाल ही में राजस्थान में आयोजित दूसरी इंडिया ताइक्वांडो जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2024 में मध्य प्रदेश से किसने स्वर्ण पदक जीता है?
(a) अभिनव वर्मा
(b) कु. कनिष्का शर्मा
(c) कु. मानसी कोरी
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: D
Q3. हाल ही में नई दिल्ली में 96th स्कॉच समिट में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड को ग्रामीण पर्यटन के लिए टूरिज्म श्रेणी में कौन-सा अवॉर्ड प्रदान किया गया है?
(a) गोल्ड अवार्ड
(b) कांस्य अवॉर्ड
(c) सिल्वर अवार्ड
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: C
☛ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को नई दिल्ली में आयोजित 96वीं स्कॉच समिट में ग्रामीण पर्यटन परियोजना के लिए टूरिज्म श्रेणी में सिल्वर अवॉर्ड प्रदान किया गया है।
Q4. हाल ही में महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया है?
(a) कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल
(b) ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर
(c) रविंद्र भवन कन्वेंशन सेंटर, भोपाल
(d) आईआईटी कन्वेंशन सेंटर, इंदौर
Answer: A
☛ महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतरराष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में किया गया है।
** कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया।
Q5. 11 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय कहां खोलने घोषणा की है?
(a) भोपाल
(b) झाबुआ
(c) खरगौन
(d) अली राजपुर
Answer: C
☛ मध्य प्रदेश के खरगौन में क्रांतिसूर्य टंटया भील विश्वविद्यालय शुरू होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।