15 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ

15 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स | MP Current Affairs MCQ-https://worldaffairs.myrpsc.in

15 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स

15 February 2024 | मध्य प्रदेश करेंट अफेयर्स: इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश करंट अफेयर्स 15 फरवरी 2024 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

MP Current Affairs 2024: यदि आप मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी परीक्षा जैसे कि MPPSC, MP Police, MP Police Sub-Inspector (SI), MP Patwari आदि की तैयारी कर रहे हैं, तो करंट अफेयर आपके लिए बहुत जरूरी है।

MP Current Affairs 15 February 2024


Q1. हाल ही में भोपाल में आयोजित 34वीं नेशनल महिला और पुरुष जूनियर वर्ग चैंपियनशिप में कौन-सा राज्य चैंपियन बना?

(a) गुजरात

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Answer: B

☛ 9 से 12 फरवरी, 2024 तक 34वीं नेशनल जूनियर पुरुष और महिला सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग चैंपियनशिप का आयोजन छोटे तालाब, भोपाल में किया गया।

** 34वीं नेशनल जूनियर पुरुष और महिला सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग चैंपियनशिप में क्याकिंग-केनोइंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 स्वर्ण, 12 रजत और 08 कांस्य पदक सहित 34 पदक जीते।

Q2. 16 फरवरी, 2024 से मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित ‘जश्न ए उर्दू’ कार्यक्रम की थीम क्या है?

(a) भारत लोकतंत्र की जननी

(b) वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग

(c) साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति

(d) कनेक्टिंग साइंस टू  सोसायटी एवं कल्चर

Answer: C

☛ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग द्वारा साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति थीम पर आधारित तीन दिवसीय ‘जश्न ए उर्दू’ 16 से 18 फरवरी तक गौहर महल में होगा।

Q3. खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 में पहला स्थान किस जिले का रहा?

(a) इंदौर

(b) ग्वालियर

(c) भोपाल

(d) छतरपुर

Answer: A

☛ मध्यप्रदेश खेल प्रतिस्पर्धा ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023’ में इंदौर ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। इंदौर ने पूरी प्रतियोगिता में कुल 98 पदक हासिल किए।

  ** वहीं जबलपुर दूसरे, भोपाल तीसरे और उज्जैन चौथे स्थान पर रहा।

Q4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लघु चाय धारक परिसंघ का 25वां सत्र पहली बार भारत में कहाँ आयोजित हुआ?

(a) उड़ीसा

(b) त्रिपुरा

(c) असम

(d) मेघालय

Answer: C

☛ यह बैठक पहली बार असम में आयोजित की गई, जिसमें 31 जनवरी से तीन दिनों तक चलने वाले सत्र में 77 प्रतिनिधि शामिल हुए।

Q5. हाल ही में हिंद महासागर के किस देश में भारत की यूपीआई सेवा प्रारंभ हुई है?

(a) श्रीलंका

(b) मॉरीशस

(c) मालदीव

(d) a व b दोनों

Answer: D

☛ हाल ही में मॉरीशस और श्रीलंका में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लॉन्च किया गया है। UPI के जरिए अब आप आसानी से दुनिया के 10 देशों में ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।