18 अप्रैल 1948 को संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन किसने किया?

(A) जवाहरलाल नेहरू

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) राजगोपालाचारी

(D) वी.पी. मेनन

Answer: A

संयुक्त राजस्थान का उद्घाटन 18 अप्रैल, 1948 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था। राजस्थान संघ में उदयपुर रियासत का विलय कर ‘संयुक्त राजस्थान’ का निर्माण हुआ।

महाराणा मेवाड –भूपालसिंह राजप्रमुख व् माणिक्यलाल वर्मा प्रधानमंत्री बने।

संयुक्त राजस्थान का उपराजप्रमुख कोटा महाराव भीमसिंह को बनाया गया।

NOTE: राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को पूरा हुआ इसमें 8 वर्ष 7 माह 14 दिन लगे।

ये भी जरूर पढ़ें: राजस्थान का एकीकरण