1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी?

(A) वर्धा

(B) अजमेर

(C) जयपुर

(D) बिजौलिया

Answer:  A

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में वर्ष 1919 ई. में अर्जुनलाल सेठी, केसरीसिंह बारहठ एवं विजय सिंह पथिक ने मिलकर की थी।

इस संस्था ने राजनीतिक चेतना के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। ‘राजस्थान सेवा संघ’ का मुख्य उद्देश्य जनता में राजनीतिक चेतना जागृत करना और उनकी कठिनाइयों को दूर करना था।

जोधपुर, जयपुर, कोटा एवं बूँदी में भी सेवा संघ की शाखाएँ खोली गईं। सन 1921 के आते-आते विजय सिंह पथिक ने ‘राजस्थान सेवा संघ’ के माध्यम से बेगू, पारसोली, भिन्डर, बासी और उदयपुर में शक्तिशाली आन्दोलन किए।

NOTE: 1920 में पथिक जी के प्रयत्नों से ‘राजस्थान सेवा संघ’ अजमेर में स्थानान्तरित कर दिया गया।