2 दिसम्बर 2022: हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए 2 दिसम्बर 2022 (Today Current Affairs MCQ) के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के प्रश्नों (MCQ) की श्रृंखला ले कर आये हैं जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – UPSC, SSC, Bank, Railway, RPSC, Delhi Police, Rajasthan Police SI, Constable, Patwari, Gramsewak एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण है।
2 दिसम्बर 2022 करेंट अफेयर्स MCQ
Q1. हेम्जेनिक्स दुनिया की सबसे महंगी दवा है जिससे किस बीमारी का उपचार संभव है?
(a) मंकीपॉक्स
(b) हिमोफिलिया
(c) एड्स
(d) सर्वाइकल कैंसर
Answer: B
अमेरिका में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने हेमजेनिक्स (Hemgenix) नाम की एक दवा को मंजूरी दी है। हेमजेनिक्स दुनिया की सबसे महंगी दवा है, जिसकी कीमत 35 लाख डॉलर प्रति खुराक है यानी भारतीय रुपये के अनुसार यह कीमत करीब 28 करोड़ रुपये होगी। हीमोफिलिया बी (hemophilia B) के लिए पहली जीन थेरेपी है। यह दवा खून के थक्के (Blood Clotting) के वन टाइम ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल होती है।
Q2. हाल ही में व्यापार उत्कृष्ठता पुरस्कार 2022 समारोह में किस प्लेटफॉर्म/मंच ने सर्वोत्तम प्रौदोगिक पहल पुरस्कार जीता?
(a) घर
(b) कुम्भ
(c) दिशा
(d) मंथन
Answer: D
Q3. सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में किस अभ्यास का आयोजन किया?
(a) डस्टलिक अभ्यास
(b) वज्रप्रहार युद्धाभ्यास
(c) सुदर्शन प्रहार अभ्यास
(d) खंजर अभ्यास
Answer: C
Q4. हल ही में किस देश द्वारा पहली बार भारतीय परिवहन क्षेत्र में निवेश करने का समझौता किया?
(a) अर्जेंटीना
(b) उत्तर कोरिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) डेनमार्क
Answer: C
Q5. मातृ मृत्यु दर में आई गिरावट वर्ष 2014-2016 में 130 से घटकर वर्ष 2018-20 में कितनी हो गयी?
(a) 96
(b) 97
(c) 98
(c) 99
Answer: B
Q6. सेबी द्वारा हाल ही में BSE का मुख्य कार्यपालक अधिकारी किसे नियुक्त किया गया?
(a) सुन्दरमन राममूर्ति
(b) आशीष कुमार चौहान
(c) माधवी पुरी बुच
(d) कृष्णा रामचंद्रन
Answer: A
Q7. अन्तराष्ट्रीय लुसोफोन का आयोजन किस राज्य में किया गया?
(a) मणिपुर
(b) गोवा
(c) कर्नाटक
(d) असम
Answer: B
Q8. भारत द्वारा G-20 के कौनसे शिखर सम्मलेन की अध्यक्षता का कार्यकाल दिसम्बर माह से प्रारंभ हुआ?
(a) 16वां
(b) 17वां
(c) 18वां
(d) 19वां
Answer: C
Q9. हाल ही में भारत की तरफ से UNSC की मासिक अध्यक्षता किसके द्वारा की जाएगी?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) टी एस त्रिमूर्ति
(c) डॉ एस जयशंकर
(d) रुचिरा कम्बोज
Answer: D
Q10. निम्नलिखित में से RBI द्वारा कौन-से खुदरा डिजिटल रूपये को लांच किया?
(a) ई-रूपी
(b) ई-काइन
(c) ई-मनी
(d) ई-लक्ष्मी
Answer: A