2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में कौन से कथन राजस्थान में लिंगानुपात (1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या) के बारे में सही हैं?

1. 2011 में राजस्थान में लिंगानुपात राष्ट्रीय औसत से कम था।

2. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों में लिंगानुपात 1000 से कम था।

3. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में (पाली जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

4. 2011 में राजस्थान के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में (धौलपुर जिले के अलावा) लिंगानुपात 1000 से कम था।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए –

 (a) केवल 1 सही है।

(b) 1 तथा 2 सही है।

(c) 1, 2 तथा 3 सही हैं।

(d) 1, 2, 3 तथा 4 सहीं हैं।

Answer: C

जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंगानुपात 943 है।

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात (प्रति हजार पुरूषों पर महिलाओं की संख्या) –928 है।

  • राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला -डूंगरपुर (994 महिला/1000 पुरूष)
  • राजस्थान का सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला -धौलपुर (846 महिला/1000 पुरूष)

राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला (ग्रामिण क्षेत्र में) – पाली(1003), राजसमंद (998)

राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला (शहरी क्षेत्र में) – टोंक (985), बांसवाड़ा (964)