(A) निखिल डे
(B) पुष्पा भारती
(C) शिवशंकरी
(D) वीआर ललितांबिका
Answer: B
33वां व्यास सम्मान जानी मानी हिंदी लेखिका पुष्पा भारती को उनके संस्मरण ‘यादें, यादें और यादें’ के लिए 2023 का व्यास सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 1991 में के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा शुरू किया गया था।
के के बिरला फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान में चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किया जाता है।
NOTE: 32वें व्यास सम्मान के लिए प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी के 2018 के व्यंग्य उपन्यास ‘पागलखाना’ को चुना गया था।
पहला व्यास सम्मान डॉ राम विलास शर्मा को दिया गया था।