17 May 2023 Exam Guide Daily Quiz: इस पोस्ट के माध्यम से आपको रोजाना Exam Guide Daily Quiz In Hindi उपलब्ध करवाए जाते है। यहाँ Static Gk Question, Current Affairs Quiz in Hindi के top 10 Objective MCQ in Hindi जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, Police, एवं बैंकिंग आदि में बार बार पूछे जाते है और आगामी एकदिवसीय परीक्षाओं के लिए अतिमहत्वपूर्ण है।
Exam Guide Daily Quiz | Exam Guide MCQ | Exam Guide Daily Dose PDF exam book pdf |Exam book in hindi | Exam Guide Rajasthan Patrika |
17 May 2023 Daily Quiz
Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में रेलवे परियोजनाओं और मेथनॉल संयंत्र की शुरुआत की है?
(a) दिल्ली
(b) असम
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
Answer: B
Q2. आइआइटी बॉम्बे और किसने हाल ही टचलेस बायोमेट्रिक सिस्टम विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है?
(a) आरडीए
(b) आइआरडीए
(c) यूआइडीएआइ
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: C
Q3. किस देश में भारतीय उच्चायोग ने अपना 16वां वीजा आवेदन केंद्र शुरू किया है?
(a) श्रीलंका
(b) स्पेन
(c) यूएसए
(d) बांग्लादेश
Answer: D
Q4. किस शहर के बिहू के प्रदर्शन ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
(a) गुवाहाटी
(b) शिलांग
(c) आइजोल
(d) अगरतला
Answer: A
Q5. डूंगरशाही ओढणी राजस्थान में किस कला से सम्बन्धित हैं?
(a) बंधेज
(b) ब्लू पॉटरी
(c) बाटिक
(d) एप्लीक
Answer: C
Q6. राजगढ़ पैलेस, मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) छिंदवाड़ा
(b) रीवा
(c) दतिया
(d) राजगढ़
Answer: C
Q7. निम्नलिखित मध्यकालीन विद्वानों/लेखकों में कौन जैन धर्म का अनुयायी था?
(a) मालधर बसु
(b) हेमचंद्र सूरी
(c) पार्थसारथी
(d) सायण
Answer: B
Q8. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद शक्तियों के पृथक्करण को इंगित करता है?
(a) अनुच्छेद-47
(a) अनुच्छेद-50
(c) अनुच्छेद-51
(d) अनुच्छेद-49
Answer: B
Q9. उस आकाशगंगा का नाम क्या है, जिसमें पृथ्वी एक ग्रह है?
(a) ऐन्ड्रोमिडा
(b) अर्सा मेजर
(c) अर्सा माइनर
(d) दुग्धमेखला
Answer: D
Q10. तीन बीघा कॉरिडोर जोड़ता है-
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) भारत और चीन
(c) बांग्लादेश और पाकिस्तान
(d) बांग्लादेश और भारत
Answer: D