निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. स्वयं-सहायता समूह [सेल्फ हेल्प ग्रुप (एस० एच० जी०)] कार्यक्रम मूलतः भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वित्तीय रूप से वंचितों को लघु ऋण प्रदान कर प्रारंभ किया गया था।

2. किसी एस० एच० जी० मे, समूह के सभी सदस्य उस ऋण के लिए उत्तरदायित्व लेते हैं, जो ऋण कोई अकेला सदस्य लेता है।

3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक एस० एच० जी० को समर्थन देते हैं।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही है? [UPSC Pre 28 May 2023]

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) सभी तीन

(d) कोई भी नहीं

Answer: B

स्वयं सहायता समूह (SHG) आंदोलन ग्रामीण क्षेत्रों में महिला लचीलापन और उद्यमिता के सबसे शक्तिशाली इन्क्यूबेटरों में से एक है। यह गांँवों में लैंगिक सामाजिक निर्माण को बदलने के लिये एक शक्तिशाली चैनल है। 

महिलाएंँ कई क्षेत्रों में बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट (BC), बैंक सखियों, किसान सखियों और पाशु सखियों के रूप में काम कर रही हैं। 

नाबार्ड ने 1992 में SHG बैंक लिंकेज प्रोजेक्ट का गठन किया, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोफाइनेंस परियोजना है।

1993 के बाद से, नाबार्ड ने, भारतीय रिजर्व बैंक के साथ, स्वयं सहायता समूहों को बैंकों में बचत बैंक खाते खोलने की अनुमति दी।