वाकल तथा सेई धारा के मिलने से जो नदी बनती है वह है-

(A) माही नदी

(B) साबरमती नदी

(C) पार्वती नदी

(D) बनास नदी

Answer: B

वाकल तथा सेई धारा के मिलने से साबरमती नदी बनती है।

साबरमती नदी राजस्थान में उदयपुर के दक्षिण-पश्चिम से निकलकर उदयपुर और सिरोही जिलों में प्रवाहित होकर गुजरात में प्रवेश कर खम्भात की खाड़ी में गिरती है।

साबरमती नदी की प्रमुख सहायक नदियाँ:

  • सेई नदी
  • वाकल नदी
  • हरनव नदी
  • हथमती नदी
  • वात्रक नदी