संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?

(A) सन् 1975 में

(B) सन् 1976 में

(C) सन् 1978 में

(D) सन् 1979 में

Answer: B        

मौलिक कर्तव्यों को 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों पर संविधान के भाग IV-A में शामिल किया गया था।

मौलिक कर्तव्यों का विचार रूस के संविधान (तत्कालीन सोवियत संघ) से प्रेरित है।

मूल रूप से मौलिक कर्त्तव्यों की संख्या 10 थी, बाद में 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के माध्यम से 11वां मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया था।

मौलिक कर्तव्य संविधान के अनुच्छेद 51-ए (भाग- IV-ए) में सूचीबद्ध हैं।