लोक देवता हड़बूजी का मुख्य मंदिर बेंगटी (फलौदी) में स्थित है।
हड़बूजी का मुख्य पूजा स्थल बेंगटी (फलौदी) में है। इनके मंदिर में ‘हड़बूजी की गाडी‘ की पूजा की जाती है। इस गाडी में हड़बूजी पंगु गायों के लिए घास भरकर दूर-दूर से लाते थे।
हड़बूजी का जन्म भूंडेल (नागौर) में हुआ था। हड़बूजी महाराजा गोपालराज सांखला के पुत्र थे । लोक देवता रामदेवजी हड़बू जी के मौसेरे भाईं थे ।
हड़बूजी के गुरू का नाम बालीनाथ था। हड़बूजी का वाहन सियार होता है ।