मेव किसान आंदोलन का मुखिया नेता कौन था?

अलवर मेव किसान आंदोलन का नेतृत्व गुड़गांव के “चौधरी यासीन खान” ने किया था और उनके आदेश के तहत उन्होंने खरीफ फसलों पर कर देना छोड़ दिया था।

1932 में मोहम्मद हादी ने अपनी संस्था “अंजुमन खादिम उल इस्लाम” के तहत इस आंदोलन को एक संगठित रूप दिया।

मेव किसान आंदोलन के नेता-

  • यासीन खाँ – गुरुग्राम
  • सैय्यद भीक नारंग – राजस्थान
  • मुहम्मद अली – राजस्थान
  • मुहम्मद हादी – राजस्थान