हेला ख्याल दंगल राजस्थान के किस जिले में प्रसिद्ध है?

(A) पाली

(B) दौसा

(C) बीकानेर

(D)  जयपुर

Answer: B

हेला ख्याल दंगल राजस्थान के दौसा जिले में प्रसिद्ध है। हेला ख्याल दंगल अपनी अनूठी गायन शैली व लोक गायकी के लिए प्रसिद्ध है। दौसा जिले के लालसोट में गणगौर पर हेला ख्याल दंगल की परंपरा है। 

हेला ख्याल गायकी में आज भी परंपरागत वाद्ययंत्र ही बजाए जाते हैं। इनमें बाजा, ढप, घेरे, मंजीरा, ढोलक, खड़ताल, पूंगी, ढोल, चंड चिमटा आदि का उपयोग किया जाता है।

हेला ख्याल दंगल को सुनने के लिए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रप्रदेश व कर्नाटक सहित देश के विभिन्न प्रांतों में बसे प्रवासी राजस्थानी यहां पहुंचते हैं।