IIC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों के नाम

IIC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम एक सूची है, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के इतिहास से दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा फेडरल ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) के सहयोग से 2 जनवरी 2009 से जारी की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा फेडरल ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एफआईसीए) के सहयोग से 2 जनवरी 2009 से जारी की जा रही है।

NOTE: हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इस क्लब में शामिल किया गया है।

आईसीसी का हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में इससे पहले तक 7 भारतीयों के नाम हैं। वीरेंद्र सहवाग और डायना एडुल्जी के शामिल होने के बाद कुल नौ भारतीय क्रिकेटर इस क्लब में शामिल हो गए हैं।

IIC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों के नाम

नामवर्ष
सुनील गावस्कर2009
बिशन सिंह बेदी2009
कपिल देव2010
अनिल कुंबले2015
राहुल द्रविड़2018
सचिन तेंदुलकर2019
वीनी मांकड़2021
डायना एडुल्जी2023
वीरेंद्र सहवाग2023

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कुल 112 खिलाड़ियों की संख्या हो गई है।