राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 एक नजर में

राजस्थान में सोलहवीं विधानसभा की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुए। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए।

  • गत चुनाव में 74.71 के मुकाबले इस बार 74.96 पहुंचा मतदान प्रतिशत।
  • 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ।
  • राजस्थान में कुल मतदाताओं की संख्या 5.25 करोड़ हैI
  • जैसलमेर में सर्वाधिक व पाली में सबसे कम मतदान हुआ

मतदान में टॉप 5 जिले

  • जैसलमेर- 82.32%
  • प्रतापगढ़-  82.07%
  • बांसवाड़ा- 81.36%
  • हनुमानगढ़- 81.30%
  • झालावाड़-80.24%

मतदान में बॉटम 5 जिले

  1. पाली- 65.12%
  2. सिरोही- 66.92%
  3. करौली – 68.38%
  4. जालौर- 69.56%
  5. सवाई माधोपुर- 69.91%

राजस्थान में मतदान की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी।

NOTE: कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु के कारण श्रीकरणपुर, गंगानगर विधानसभा सीट पर चुनाव संपन्न नहीं हुए।