28 November 2023 | UP Current Affairs MCQ | उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 28 November 2023

28 November 2023 | UP Current Affairs MCQ: आज के आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 28 नवंबर 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे।

करेंट अफेयर्स किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का एक अभिन्न अंग रहा है। और कुल अंकों में अधिकतम महत्व रखता है।

Q1. उत्तर प्रदेश के किस शहर में खादी कारीगर सम्मेलन-2023 का आयोजन किया गया है?

(a) आगरा

(b) लखनऊ

(c) वाराणसी

(d) गोरखपुर

Answer: C

  • इस सम्मेलन का उद्देश्य स्वदेशी उत्पाद व खादी को प्रोत्साहन देना है।

Q2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों के भूखंडों पर मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति दी है?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Answer: B

Q3. हाल ही में किस देश ने उत्तर प्रदेश में डिफेंस एंड स्पेस सहित कई सेक्टर में निवेश करने की घोषणा की है?

(a) स्पेन

(b) बेलारूस

(c) कनाडा

(d) बेल्जियम

Answer: D

ये भी पढ़ें: 29 November 2023 | UP Current Affairs MCQ

Q4. उत्तर प्रदेश के किस जिले में देश का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन का निर्माण किया गया है?

(a) वाराणसी

(b) झांसी

(c) गोरखपुर

(d) अयोध्या

Answer: A

Q5. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत युवा संगम के तीसरे चरण की शुरुआत की है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) शिक्षा मंत्रालय

(c) कृषि मंत्रालय

(d) जनजातीय मंत्रालय

Answer: B

Q6. भारतीय तटरक्षक बल ने किस राज्य में 9वां राष्ट्रीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास आयोजित किया है?

(a) महाराष्ट्र 

(b) राजस्थान

(c) गुजरात

(d) तमिलनाडु

Answer: C