(A) सतपुड़ा श्रेणी
(B) विन्ध्याचल श्रेणी
(C) कैमूर श्रेणी
(D) महादेव श्रेणी
Answer: A
सतपुड़ा पर्वत श्रेणी नर्मदा व ताप्ती नदी के बीच में स्थित है। पश्चिमी सतपुड़ा को राजपीपला की पहाड़ी कहा जाता है। यह टेढ़ी-मेढ़ी प्रपाती ढलान वाली श्रेणी है।
राजपीपला पहाड़ी का विस्तार गुजरात से लेकर म.प्र. के बुरहानपुर दरें तक है। इस पर्वत श्रेणी के अंतर्गत अखरानी की पहाड़ियां, मथवार की पहाड़ियां, बड़वानी की पहाड़ियां, बीजागढ़ की पहाड़ियां तथा असीरगढ़ की पहाड़ियां आती है।
NOTE: सतपुड़ा पर्वत की 7 श्रेणियां है जिसके कारण है इसे सप्तपुत्र नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें:——-
- ‘आर्यमंजूश्रीमूलकल्प’ निम्न में से किससे संबंधित है?
- निम्नलिखित में से किसे ‘मोलेसिस बेसिन’ भी कहा जाता है?
- विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का विजेता कौन रहा है?
- संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?
- सबसे बड़ा लुप्तप्राय जीवित लेमूर इन्द्री इन्द्री कहां पाया जाता है?
- चिटे लुई नदी भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में अवस्थित है?
- निम्नलिखित में से कौनसी नदी कर्क रेखा को दो बार काटती है?