(A) मथुरा
(B) चित्रकूट
(C) लखनऊ
(D) गाजियाबाद
Answer: B
- रानीपुर टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्थित है। यह भारत का 53वाँ टाइगर रिज़र्व है।
- रानीपुर टाइगर रिज़र्व उत्तर प्रदेश का चौथा टाइगर रिज़र्व है। यह बुंदेलखंड क्षेत्र में राज्य का पहला टाइगर रिज़र्व होगा।
- रानीपुर टाइगर रिजर्व 529.89 वर्ग किलोमीटर (वर्ग किमी) में फैला है, जिसमें 299.58 वर्ग किमी बफर जोन और 230 वर्ग किमी कोर क्षेत्र है।
- यहाँ बाँस, पलाश, खैर, महुआ, धौ, साल, तेंदू आदि के शुष्क पर्णपाती वन हैं।
- इसकी स्थापना 1977 में एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में की गई थी, जो क्षेत्र के पारिस्थितिक महत्व की प्रारंभिक मान्यता और वन्यजीव संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।
यह भी पढ़े——-
☛ उत्तर प्रदेश राज्य का राजकीय पुष्प क्या है?
☛ तालानगरी उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है?
☛ उत्तर प्रदेश राज्य का कौनसा शहर चमड़ा उद्योग का प्रमुख केंद्र है?