यूपीएसएसएफ (UPSSF) का पूरा नाम बताएं

[A] उत्तर प्रदेश सोशल सोर्स फोर्स

[B] उत्तर प्रदेश सॉलिड सिक्योरिटी फोर्स

[C] उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स

[D] उत्तर प्रदेश सोशल सिक्योरिटी फोर्स

Answer: C

UPSSF का पूरा नाम : Uttar Pradesh Special Security Force

Explanation:

  • UPSSF (Uttar Pradesh Special Security Force) की स्थापना ‘उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल अधिनियम, 2020’ के तहत की जाएगी।
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force- CISF) की तरह ही UPSSF राज्य के महत्त्वपूर्ण सरकारी और निजी भवनों, और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिये ज़िम्मेदार होगा।
  • UPSSF का मुख्यालय लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में होगा और इस बल का प्रमुख एक ‘अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक’ स्तर का अधिकारी होगा।
  • UPSSF के अधिकारियों और अन्य सदस्यों की भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती तथा प्रोन्नति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़े–☛ UP Police Constable Answer Key 17 February 2024 Shift 2