उत्तर प्रदेश में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय किस स्थान पर स्थापित है?

[A] मेरठ

[B] मथुरा

[C] गंगा घाट

[D] चौरी चौरा

Answer: A

मेरठ में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय (शहीद स्मारक) स्थापित है।

Explanation:

  • मेरठ के राजकीय संग्रहालय का निर्माण संस्कृति विभाग ने 1995 में किया था।
  • इसमें स्वतंत्रता संग्राम की कहानी के तस्वीरों के माध्‍यम से प्रदर्शन के लिए पांच गैलरी हैं।
  • मेरठ का संग्रहालय पूरे उत्तर प्रदेश का एकमात्र म्यूजियम है, जो 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित है।
  • इस संग्रहालय का औपचारिक लोकार्पण प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 150वीं वर्षगांठ पर 10 मई, 2007 को किया गया था।
  • शहीद स्तंभ, अमर जवान ज्योति और मंगल पांडेय की प्रतिमा भी यहां स्थापित हैं।
  • NOTE: 1857 की क्रांति की शुरुआत भी मेरठ (10 मई, 1857) से हुई थी ।

यह भी पढ़े– UP Police Constable Answer Key 18 February 2024 Shift 1