‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का तीसरा अधिवेशन 1920 ई. में कहाँ सम्पन्‍न हुआ?

(A) अमृतसर

(B) नागपुर

(C) कराची

(D) अजमेर

Answer: D

राजपूताना मध्य भारत सभा का तीसराअधिवेशन मार्च 1920 में जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में अजमेर में आयोजित किया गया।

राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना 1919 में हुई थी। जमनालाल बजाज, गणेश शंकर विद्यार्थी और विजय सिंह पथिक के प्रयासों से इसे दिल्ली में स्थापित किया गया। 

प्रथम अधिवेशन – मारवाड़ी पुस्तकालय, चांदनी चौक, दिल्ली।

‘राजपूताना मध्य भारत सभा’ का दूसरा अधिवेशन 29 दिसम्बर 1919 में अमृतसर में आयोजित  किया गया।

राजपूताना मध्य भारत सभा का मुख्य उद्देश्य रियासतों की जनता में जागृति लाना तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्देश्यों व गतिविधियों से यहाँ की जनता को अवगत करवाना था।