(A) आहोर
(B) बोरूंदा
(C) रुणेचा
(D) कतरियासर
Answer: D
राजस्थान में अग्नि नृत्य का आरम्भ ‘जसनाथी सम्प्रदाय’ के जाट सिद्धों द्वारा किया गया था। इस नृत्य का उद्गम स्थल बीकानेर का ‘कतरियासर’ ग्राम माना जाता है। जसनाथी सिद्ध रतजगे के समय आग के अंगारों पर यह नृत्य करते हैं।
NOTE: अग्नि नृत्य में केवल पुरुष भाग लेते हैं, स्त्रियों का भाग लेना वर्जित है।