(A) महारावल लक्ष्मणसिंह
(B) महाराजा सवाई मानसिंह
(C) महाराजा भूपालसिंह
(D) महारावल चन्द्रसिंह
Answer: B
बृहद् राजस्थान का राजप्रमुख महाराजा सवाई मानसिंह को नियुक्त किया गया। राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में हुआ। एकीकरण के समय राजस्थान में कुल 3 ठिकाने और 19 रियासते थी।
बृहद् राजस्थान का उद्घाटनकर्ता – सरदार वल्लभ भाई पटेल
बृहद् राजस्थान का महाराज प्रमुख – भूपालसिंह (मेवाड)
NOTE: शंकरराव देव समिति की सिफारिश पर मत्स्य संघ को बृहद् राजस्थान में मिलाया गया।
यह भी जरूर पढ़े: राजस्थान का एकीकरण