(A) पश्चिम, बंगाल
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) झारखंड
Answer: C
हीराकुंड बाँध ओड़िशा में महानदी पर निर्मित एक बाँध है। यह सम्बलपुर से 15 किमी दूर है। 1957 में महानदी पर निर्मित यह बाँध संसार का सबसे बड़ा एवं लंबा बांध है। इसकी कुल लम्बाई 25.8 किमी० है।
हीराकुंड बाँध से तीन मुख्य नहरें निकाली गयी हैं। दाहिनी ओर ‘बोरागढ़ नहर’ और बाईं ओर से ‘सासन’ और ‘संबलपुर नहर’। इन नहरों से संबलपुर, बोलमगिरी, पुरी व कटक ज़िलों की सिंचाई होती है।