(A) नागौर
(B) सिवाना
(C) शेरगढ़
(D) गागरोन
Answer: A
अकबर द्वारा नागौर किले में शुक्र तालाब का निर्माण करवाया गया था। अकबर ने यहाँ आठ माह तक दरबार लगाया था तथा राजस्थान के विभिन्न राजाओं ने उसकी अधीनता यहीं स्वीकार की थी।
अमर सिंह राठौड़ की वीर गाथाएं इस दुर्ग से जुडी है। नागौर दुर्ग को एक्सीलेंस अवार्ड मिला है।