राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) ओसियां

(B) अविकानगर

(C) बीकानेर

(D) जोधपुर

Answer: B

राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन शोध संस्थान अविकानगर (टोंक) में स्थापित किया गया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा यह वर्ष 1962 में स्थापित किया गया था।

इसका मुख्य उद्देश्य ऊन व मांस उत्पादन में सुधार लाना, अभिजनन, पोषण, प्रजनन और अनुकूलन, चारा विकास और ऊन विकास करना है।

क्षेत्र-विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए देश के विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में इसके तीन क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र हैं।
· उत्तर शीतोष्ण क्षेत्रीय स्टेशन (NTRS) 1963 में हिमाचल प्रदेश के गरसा, कुल्लू में समशीतोष्ण क्षेत्र में स्थापित किया गया था।
·  दक्षिणी क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (SRRC) की स्थापना 1965 में तमिलनाडु के मन्नावनूर में उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्र में की गई थी।
· शुष्क क्षेत्र परिसर (ARC) की स्थापना 1974 में राजस्थान के शुष्क क्षेत्र बीकानेर में की गई थी।