2021-22 में राजस्थान के कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए?

 (A) 11

 (B) 12

 (C) 9

 (D) 10

Answer: B

2021-22 में राजस्थान के 12 जिले अकाल से प्रभावित हुए। राजस्थान के 12 जिलों के 69 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। ग्राउंड ट्रूथिंग रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया की राज्य के इन जिलों में सूखा पड़ा है। रिपोर्ट के आधार पर इन तहसीलों के 744 गांवों में खरीफ की फसल में सूखे से 33 प्रतिशत या इससे ज्यादा नुकसान का आकलन किया गया है। 

 रिपोर्ट के अनुसार बाड़मेर की 16, जोधपुर की 10, जालोर और जैसलमेर की 9-9, बीकानेर और पाली की 6-6, अजमेर जिले की 4, डूंगरपुर की 3, सिरोही और नागौर की 2-2 , हनुमानगढ़ और चूरू की 1-1 तहसीलों में कम बारिश होने के कारण किसानों को नुकसान हुआ है।