(A) कांकरोली
(B) नरायणा
(C) किशनगढ़
(D) नाथद्वारा
Answer: B
दादू् सम्प्रदाय की मुख्य पीठ राजस्थान मे नरायणा (जयपुर) में स्थित हैं।
1574 ई. में दादू दयाल ने साम्भर में दादू सम्प्रदाय की स्थापना की तथा मृत्यु के बाद दादूपंथ नाम से जाने गये।
दादूदयाल के 152 शिष्य थे जिनमें से प्रमुख 52 शिष्य जो 52 स्तंभ कहलाते है, जिनमें पुत्र ‘गरीबदास’ ,मिस्किनदास के अलावा बखनाजी, रज्जबजी, सुंदरदासजी, जगन्नाथ व माधोदासजी आदि प्रमुख है।
दादूपंथ के सत्संग स्थल अलख दरीबा कहलाते है।
दादूजी को ‘ राजस्थान का कबीर ‘ कहा जाता है।
NOTE: दादूदयाल के प्रमुख ग्रन्थ ‘दादूदयाल री वाणी’ , ‘दादूदयाल रां दूहा’ , ‘कायाबेली’ है।
ये भी जरूर पढ़ें: दादू सम्प्रदाय: संत दादूदयाल