राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ के रचयिता कौन है?

(A) हेमचंद्र

(B) असाइत

(C) श्रीधर व्यास

(D) ईसरदास

Answer: B

राजस्थानी साहित्य की एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ के रचयिता प्रसिद्ध सूफी कवि डॉ नगेंद्र असाइत है। ‘हंसावली’ को प्रथम सूफी काव्य ग्रंथ कहते है।

हंसावली 1370 में प्रसिद्ध सूफी कवि डॉ नगेंद्र असाइत द्वारा लिखी गई थी। इस साहित्य में प्राचीन राजस्थानी भाषा का उपयोग किया गया था।

भारत में सूफी मत के प्रचार-प्रसार का श्रेय ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती को है, जिन्होंने इसे लोकप्रिय बनाया। आइने अकबरी में सूफियों के 14 सम्प्रदायों का उल्लेख है।

प्रसिद्ध सूफी कवि एवं उनकी रचनाएं
क्र.सं.रचनारचयितारचना वर्षनायकनायिकाभाषा
1.हंसावलीअसाइत1370 ई.राजकुमारहंसावलीराजस्थानी
2.चंदायनमुल्ला दाऊद1379 ई.लोर (लोरिका)चंदाअवधी
3.लखमसेन-पद्मावती कथादामोदर कवि1459 ई.लक्ष्मण सेनपद्मावतीराजस्थानी
4.ढ़ोला मारू रा दूहाकुशललाभ1473 ई.राजकुमार ढ़ोलामारवनीराजस्थानी
5.सत्यवती कथाईश्वरदास1501 ई.ऋतू पर्णसत्यवतीअवधी
6.मृगावतीकुतुबन1503 ई.राजकुमारमृगावतीअवधी
7.माधवानल-कामकंदलागणपति1527 ई.माधवकामकंदलाराजस्थानी
8.पद्मावतजायसी1540 ई.रत्नसेनपद्मावतीअवधी
9.मधुमालतीमंझन1545 ई.मनोहरमधुमालतीअवधी
10.माधवानल-कामकंदला चौपाईकुशललाभ1556 ई.माधवकामकंदलाराजस्थानी
NOTE: राजस्थानी भाषा में रचित कवि असाइत की इस कृति का रचना स्रोत विक्रम-बैताल की कथा है। पाटण की राजकुमारी ‘हंसावली’ को इसमें कथा का आधार बनाया गया है।