(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) सीकर
Answer: B
ढ़ाई दिन का झोंपड़ा राजस्थान के अजमेर शहर में स्थित है। इस मस्जिद को बनवाने में सिर्फ़ ढाई दिन ही लगे थे, इसलिए इसे अढाई दिन का झोंपड़ा कहा जाता है।
इसका निर्माण मोहम्मद ग़ोरी के आदेश पर कुतुब-उद-दीन ऐबक ने वर्ष 1192 में शुरू करवाया था। यह वर्ष 1199 में बन कर तैयार हो गया।
NOTE: चौहान वंश के अंतर्गत अढाई दिन का झोंपड़ा विग्रहराज चतुर्थ (बिसलदेव) द्वारा निर्मित एक संस्कृत महाविद्यालय था। जिसे शहाबुद्दीन गौरी के गुलाम कुतुबुद्दीन ऐबक ने अढ़ाई दिन के झोंपड़े में परिवर्तित कर दिया था।